कोविड टीके की पहली डोज न लगवाने वालों को स्वास्थ विभाग 7 सितंबर से 16 तक करेगा सूचीबद्ध

 कोविड टीके की पहली डोज न लगवाने वालों को स्वास्थ विभाग 7 सितंबर से 16 तक करेगा सूचीबद्ध



विशेष अभियान की तैयारियो का जायजा लेने के लिये जिलाधिकारी ने बैठक कर दिए निर्देश


फतेहपुर।कोविड संवेदीकरण, ज्वर पीड़ित व्यक्तियो, कोविड तथा क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियो, नियमित टीकाकरण छूटे बच्चो तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग मे कोविड टीके की पहली खुराक न प्राप्त करने वाले व्यक्तियो के चिन्हीकरण तथा सूचीबद्ध किये जाने हेतु दिनांक 07 सितम्बर से 16 सितम्बर 2021 तक स्वास्थ विभाग द्वारा विशेष अभियान संचालित किया जा रहा हैं।  विशेष अभियान की तैयारियो का जायजा लेने के लिये जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने आज विकास भवन सभागार में स्वास्थ विभाग व संबंधित अधिकारियो के साथ बैठक कर कहा कि अभियान को सफल बनाने हेतु माइक्रो प्लान के अनुसार जनपद में टीमो का गठन किया जायें। ग्रामीण क्षेत्रो में टीम आशा एवं आँगनबाड़ी कार्यकत्रियो को अनिवार्य रूप से रखा जाये एवं शहरी क्षेत्र में टीम के सदस्यो का चयन उपलब्धता के आधार पर किया जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के स्वास्थ विभाग के सर्विलांस मेडिकल आफिसरो के द्वारा संयुक्त रूप से पल्स पोलियो अभियान के अनुसार माइक्रो प्लान तैयार कर अभियान को सफल बनाने हेतु कार्य किया जायें। उन्होने कहा कि प्रत्येक सर्वेक्षण टीम ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो के समस्त आवासो/घरो में घर-घर भ्रमण कर 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियो की संख्या तथा कोविड टीकाकरण से छूटे 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियो तथा बच्चो की संख्या तथा टीकाकरण से छूटे बच्चो की सूची तैयार करेंगी तथा घर-घर भ्रमण के समय कोई गंभीर लक्षण युक्त व्यक्ति मिलता है तो उसकी पूरी जानकारी अपने पर्यवेक्षक को देंगे। उन्होंने कहा कि योजना को सफल क्रियान्वयन के लिये स्वास्थ विभाग के अलावा पंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास, एकीकृत बाल विकास योजना, नगर निकाय, वन विभाग, कृषि विभाग सहित जिस-जिस विभाग की जिम्मेदारी निर्धारित किया गया हैं। वह अपने दायित्वो का निवर्हन भलीभाति सुनिश्चित करें। 

 बैठक में उपस्थित प्रभारी चिकित्साधिकारियो को निर्देशित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश के कई जनपदो में डेंगू बीमारी के खतरो को देखते हुये जनपद में उसके रोकथाम  व बचाव के लिये पूरी तैयारी सुनिश्चित कर ली जायें। उन्होने कहा कि ग्रामीण नगरीय क्षेत्रो में विशेष अभियान ब्लीचिंग पाउडर, सेनीटाइजेशन आदि सुनिश्चित कराया जायें। उन्होंने मुख्यचिकित्साधिकारी से कहा कि बुखार पीड़ित व्यक्तियो का प्लेटलेट्स की जाँच भी कराया जायें। जिसका निर्धारित मानक से कम प्लेटलेट्स आयें उसकी जाँच तत्काल लैब से कराकर नियमानुसार उपचार प्रारम्भ कर दें। उन्होने कहा कि डेंगू के मच्छर के काटने से प्लेटलेट्स कम होता है जिससे व्यक्ति की जान जाने का खतरा रहता हैं। उन्होने कहा कि साफ-सफाई व कूलरो में पानी बदलना, आस पास पानी न जमा होने देना आदि के बारे में प्रचार प्रसार कर लोगो को जागरूक किया जायें।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने जनपद में सबसे अधिक गोल्डेन कार्ड बनाने वाले एमओआईसी विकास खंड खजुहा, हथगाम, तेलियानी, अमौली एवं हसवा को प्रशस्ति पत्र एवं मंडल में सर्वाधिक वैक्सीनेशन में डॉ0 सुरेश, नवीन त्रिपाठी, डॉ0 इस्तियाक अहमद, अजय कुमार को डायरी व पेन देकर सम्मानित किया गया ।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि अभियान के पूर्व की तैयारियो के लिये मास्टर ट्रेनरो व पर्यवेक्षको प्रशिक्षित किये जाने, निर्धारित प्रारूप में ज्वर पीड़ित व्यक्तियों, कोविड तथा क्षय रोग लक्षण व्यक्तियो, नियमति टीकाकरण से छूटे बच्चो तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोविड टीके की पहली खुराक प्राप्त न करने वाले व्यक्तियो की सूचना तैयार करना, माइक्रो प्लान, मैपिंग, अनुश्रवण, पर्यवेक्षण एवं रिपोटिंग आदि जानकारी के टीम के सदस्यो को दी जाएगी ।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 राजेन्द्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, एसीएमओ महिला/पुरुष, प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित स्वास्थ विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र