8 प्रधान सहायक बने श्रम प्रवर्तन अधिकारी
कानपुर।श्रम आयुक्त कार्यालय मुख्यालय में प्रधान सहायकों के पद पर कार्यरत 8 प्रधान सहायकों विनोद कुमार सिंह, राज कुमार, अरविंद कुमार सोनकर, विजयपाल सोनकर, सुनील कुमार, संतोष कुमार रघुवर यादव अनिल कुमार दिवाकर को विभागीय प्रोन्नति समिति द्वारा श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पद पर प्रोन्नति की गई इन प्रधान सहायकों को पदोन्नति होने पर रामस्वरूप, अर्चना कैथवार, गीतादेवी, मयंक दिवेदी ,अंकित शुक्ला संतोष, कुमार नरेंद्र सिंह ने हर्ष व्यक्त कर सभी को हार्दिक बधाई दी।