हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जमरावा इलाके में नही थम रहा पेड़ों का का अवैध कटान
स्थानीय पुलिस व वन विभाग की सह से काटे जा रहे हैं हरे प्रतिबंधित पेड़,गढ़ी गांव में काटे गए सागौन व हरे नीम के पेड़
ग्रामीणों की सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे वनकर्मी
हुसैनगंज (फतेहपुर)। हुसैनगंज क्षेत्र में पेड़ों की अवैध कटान थमने का नाम नहीं ले रहा है,इस क्षेत्र में वन माफिया प्रतिबंधित पेड़ों की अवैध कटान कराकर हरियाली को मिटाने पर तुले हुए हैं,इस समय कांजी का पुरवा, गढ़ी में दो तीन दिन पूर्व वनमाफियाओं ने पेड़ काटे गए हैं ,माफिया पेड़ो को काटकर आसानी से रायबरेली जनपद ले जाते हैं।पेड़ो को काटने का कार्य स्थानीय पुलिस व वन विभाग की सह से होता है,ऐसा नहीं है की पुलिस व वन विभाग को जानकारी न हो,विभाग को सब कुछ मालूम होता,सुविधा शुल्क के चलते प्रतिबंधित पेड़ काटे जाते हैं।मालूम हो कि थाना क्षेत्र के गंगा नदी के किनारे स्थित गढ़ी गांव में दो दिन से वन माफिया हरे प्रतिबंधित सागौन के 22, हरे नीम के दो पेड़ों को काट रहा था,ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों की दी थी,लेकिन vn कर्मियों ने मौके पर जाने की ज़रूरत नहीं समझी,और वन माफिया कल शुक्रवार को पेड़ों को काटकर ले गया।जहां एक ओर प्रदेश सरकार प्रति वर्ष पौध रोपित कराकर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है,वही विभाग पेड़ों की अवैध कटान रोकने में असफल दिख रही है।पेड़ों की अवैध कटान के चलते पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है,हुसैनगंज इलाके में हो रही पेड़ों की अवैध कटान को लेकर भाजपा नेता रणधीर सिंह ने जिले के उच्च अधिकारियों से शिकायत की है,क्षेत्र में हो रही पेड़ों की अवैध कटान के संबंध में जब प्रभागीय निदेशक से बात की गई तो उनका कहना था कि गढ़ी गांव में सागौन और नीम के पेड़ों को काटे जाने की सूचना मिली है,अवैध रूप से पेड़ों को काटने वाले पर कार्यवाही की जाएगी।