रोटी में डेंगू व मलेरिया का कहर, सीएचसी अमौली ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

 रोटी में डेंगू व मलेरिया का कहर, सीएचसी अमौली ने लगाया स्वास्थ्य शिविर



गिरिराज शुक्ला


बिंदकी फतेहपुर।विकास खंड अमौली क्षेत्र मे डेंगू,मलेरिया से फैल रही बीमारी को देखते हुए ग्राम पंचायत रोटी में सामुदायिडक स्वास्थ्य केंद्र अमौली द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।अधीक्षक डॉ पुष्कर कटियार के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ सुनील डॉक्टर रोहिणी लैब टेक्नीशियन विकास सहित पूरी टीम प्राथमिक विद्यालय रोटी पहुंची| पूरे ग्राम पंचायत में मुनादी कराई गई जिसे सुनकर गांव के मरीज विद्यालय पहुंचकर सायं काल तक अपना परीक्षण कराते रहें।विगत वर्ष में भी डेंगू मलेरिया जैसे लक्षण रोटी ग्राम पंचायत से ही प्रारंभ हुआ था जो क्षेत्र के दर्जनों ग्राम पंचायतों को ग्रसित करता रहा| विगत वर्ष की भांति इस वर्ष कोई ऐसी समस्या न आ पाए जिसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ पुष्कर कटियार की टीम पहले से ही सक्रिय हो चुकी है| डॉक्टरों की टीम गांव पहुंचने पर मरीज शिवम राजेश सीलम चैतू सुनीता  सहित ग्रामीणों ने अपना परिचय कराते हुए जांच कराई| शिविर में पहुंचे विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बताया इस शिविर में हल्के बुखार जुखाम इत्यादि के मरीजों का परीक्षण किया गया तथा दवा वितरण की गई| सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमौली के ऐसे सराहनीय कार्य के लिए क्षेत्र की जनता विशेषज्ञों सहित अधीक्षक डॉ पुष्कर कटियार का आभार व्यक्त करती रही।जिससे ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला।

टिप्पणियाँ