करंट की चपेट में आकर लाइनमैन झुलसा

 करंट की चपेट में आकर लाइनमैन झुलसा



फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र अयोध्या कुटी में शुक्रवार की दोपहर खम्भे में चढ़कर लाइन जोड़ रहे 38 वर्षीय लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के लखनऊ बाईपास में किराये के माकान में रह रहे रमाकान्त पुत्र स्व0 शिवभजन जो शांती नगर पावर हाउस में लाइन मैन के पद पर तैनात है। आज दोपहर सिटडाउन लेकर अयोध्याकुटी पहुंचकर खम्भे में चढ़ने के बाद लाइट जोड़ रहा था तभी अचानक बिजली आ गयी और वह करंट की चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। जानकारी मिलने पर जेई अनिल कुमार व उसके सहयोगी घायल को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सीय उपचार के बाद उसे कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया।

टिप्पणियाँ