हर साल की भांति इस वर्ष भी हुआ मेले का भव्य आयोजन

 हर साल की भांति इस वर्ष भी हुआ मेले का भव्य आयोजन



हुसैनगंज (फतेहपुर)।हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जमरावा में आने वाले रहीमालन का पुरवा  जिसको लोग (रहीमाल बाबा)  के नाम से जानते हैं हर साल की तरह इस साल भी यहां भव्य मेले का आयोजन किया गया है 10,000 की तादाद मे श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ श्रद्धालुओं की बात करें तो मुंबई दिल्ली कानपुर प्रयागराज लखनऊ प्रतापगढ़ रायबरेली फतेहपुर दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं और यहां के लोगों का कहना है कि चाहे वह कोई भी हो अगर मनसे कहीं से भी रहीमाल बाबा के नाम से मान ले तो उसकी इच्छा जरूर पूरी होती है इसीलिए यहां हर साल सितंबर के महीने में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है और यहां पर हजारों की तादाद पर पुलिस बल भी मौजूद  रहती है यह मेला सोमवार और बुधवार को लगता है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र