ग्राम्य विकास विभाग के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को चाबी वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 ग्राम्य विकास विभाग के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को चाबी वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन


संवाददाता बांदा:-  ग्राम्य विकास विभाग के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के निर्मित प्रदेश के 5.51 लाख आवास के लाभार्थियों के गृह प्रवेश/चाभी वितरण कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारम्भ मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ  द्वारा किया गया।मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि अच्छी सरकार जब चुनी जाती है, तब पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल पाता है। प्रधानमंत्री का सपना है, हर गरीब का हो घर अपना। 5.51 लाख आवासों के लाभार्थियों को गृह प्रवेश के हेतु शुभकामनाएं एवं बधाई दी।उक्त के परिप्रेक्ष्य में जनपद बांदा के कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित एनआईसी कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य,  विधायक तिन्दवारी के प्रतिनिधि  मनोज गोस्वामी, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण ।हुबलाल एवं लाभार्थिगण उपस्थित रहें।तत्क्रम में जनपद के 12 लाभार्थियों को यथा श्री रमेशचन्द्र ग्राम पंचायत- तिन्दवारा,  सुखलाल ग्राम पंचायत- बसहरी, आबिद ग्राम पंचायत- महोखर,  सुरेश ग्राम पंचायत-पल्हरी,  महेन्द्र ग्राम पंचायत- महोखर,


विनोद ग्राम पंचायत- इटवां वि0ख0- बड़ोखरखुर्द, श्रीमती बुधिया ग्राम पंचायत- जखनी, कल्लू ग्राम पंचायत- छिबांव वि0ख0- महुआ, श्रीमती गिरजा ग्राम पंचायत- कोर्रही, श्रीमती सोनिया ग्राम पंचायत- कोर्रही वि.ख. बिसण्डा,  मनोज कुमार ग्राम पंचायत- भिड़ौरा,  सन्तोष कुमार ग्राम पंचायत- गजनी वि.ख. तिन्दवारी को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत निर्मित आवासों की चाभी जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्या एवं विधायक तिन्दवारी के प्रतिनिधि  मनोज गोस्वामी द्वारा प्रदान किया गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र