ढोल और गाजे बाजे के साथ विराजमान हुए गणपति
कानपुर।रोोट्रेक्ट क्लब कानपुर स्टार औऱ ख़ुशी फाउंडेशन द्वारा संचालित राधे राधे रसोई, पराग दूधडेरी,निराला नगर,तनिष्क जेवलर्स के सामने आज 10सिंतबर से श्री गणेश चतुर्थी पर 5 दिन के लिए बड़ी धूमधाम से ढोल की थापों पर गजानन महाराज को श्री गणेश पंडाल में स्थापित किया गया पंडित देवेश जी द्वारा पूरे विधिविधान से पूजा अर्चना कराई गई आरती पूजा सुबह 11:30 बजे नियमित होगी और तत्पश्चात राधे राधे रसोई का प्रसाद बटेगा शाम को 6:00 बजे से रोज सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जिसमें आज 10 तारीख को तारा महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन किया गया जिसको बप्पा के भक्तो ने भक्तिमय हो कर रसपान किया 11 को बच्चों द्वारा भगवान की झांकियां 12 को भगवान की झांकियां राधा कृष्ण की होली गणेश स्तुति बजरंगबली शिव पार्वती की झांकियां उत्कर्ष बालाजी ग्रुप द्वारा प्रस्तुत की जाएगी 13 तारीख को सुंदरकांड होगा और 14 तारीख को भंडारा और विसर्जन होगा। बप्पा के दरबार मे हाज़री लगाने वालों में दीपक अग्रवाल, राजीव अग्रवाल,गौरव तिवारी, सुशील चक, आशीष शर्मा, नृपेंद्र द्विवेदी, देवांश भाटिया, सुमित गुप्ता, के के मिश्रा, अमन श्रीवास्तव, राहुल गुप्ता, विजय, अजय गुप्ता, बॉबी,आँचल अवस्थी,प्रियक्षि ,मोनाक्ष,पायल,आरती,वंदना,विपुल,स्वीटी,किशोर,शशिकांत शर्मा, विनीता अग्रवाल आदि बहुत से भक्त शामिल रहे।