आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत एन.सी.सी. कैडेट्स को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
फतेहपुर।जनपद में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 60 यूपी बटालियन द्वारा फिट इंडिया रन का आयोजन किया गया जिसमे एन.सी.सी. कैडेट्स को जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । जनपद के सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में 1500 एन.सी.सी. कैडेट्स ने प्रतिभाग किया । जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद फतेहपुर में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत फिट इंडिया रन का आयोजन एनसीसी यूपी बटालियन के बच्चों द्वारा बड़ी भव्यता तरीके से किया गया, जिसमें जो बच्चों की सहभागिता है काबिले तारीफ है इसके माध्यम से लोगों के अंदर जागरूकता बढ़ेगी यहां पर बहुत से बच्चे वॉलिंटियर के रूप में भी सपोर्ट कर रहे हैं जिससे युवाओं में स्वास्थ्य को लेकर कहीं ना कहीं जागरूकता बढ़ेगी और लोग बढ़ चढ़कर इन कार्यक्रमों के माध्यम से अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे ।
60 यूपी बटालियन फतेहपुर के कर्नल, ओपी शर्मा ने बताया कि 60 यूपी बटालियन फतेहपुर लगातार ऐसे प्रयास कर रहा है जिससे ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के बच्चों को बेहतर स्वास्थ शिक्षा और अच्छा वातावरण मिले जिससे वह राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे सकें।
इस मौके पर नरेंद्र प्रधानाचार्य विद्या मंदिर फतेहपुर, विवेक सिंह कैडेट्स 60 यूपी बटालियन फतेहपुर आदि संबंधितगण उपस्थित रहे ।