संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने लगाई फांसी
बिंदकी(फतेहपुर)।थाना चांदपुर अंतर्गत ग्राम मठ पारा मजरे बबई में 20 वर्षीय युवती नेहा पुत्री राम शंकर कुरील ने फांसी लगाकर झूल गई जो पूर्ण रूप से संदिग्ध पाया गया। युवती अपने माता-पिता की अकेली सबसे छोटी बेटी थी जिसके दो भाई कानपुर में रहते हैं।ग्रामीणों के कथनानुसार युवती नेहा की माता खेतों में चारा के लिए गई थी |घर में युवती अकेली थी मौका पाकर फांसी लगा ली| सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया |सूचना मिलते ही चांदपुर थाना प्रभारी हसनैन खां सहित थाना चांदपुर पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर तहकीकात की तथा शव को कब्जे में लेकर शव विच्छेदन गृह भेजा गया| थाना प्रभारी ने कहा कि आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।