क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में आबकारी विभाग व थाना पैलानी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

 क्षेत्राधिकारी सदर  के नेतृत्व में आबकारी विभाग व थाना पैलानी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार



संवाददाता बाँदा।थाना पैलानी क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी सदर  के नेतृत्व में आबकारी विभाग व थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब निर्माण पर रोक लगाने के लिए दबिश दी गई जिस दौरान कुकवा खास व पंडवन  डेरा से कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण और लहन भी प्राप्त हुआ।लहन को मौके पर ही संयुक्त टीम की उपस्थिति में नष्ट करवाया गया और कच्ची शराब का निर्माण व क्रय विक्रय करने वाले दो अभियुक्तों,शिवसेवक पुत्र महावीर निषाद  निवासी कुकुवा खास पैलानी ,चुनकाई पुत्र महदी निवासी पंडवन डेरा मजरा सिंधन कला को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 25 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने का  उपकरण बरामद किया गया।

टिप्पणियाँ