देवमई विकास खंड के दस लाभार्थियों के घर का सपना पूरा
बिंदकी फतेहपुर
हर गरीब को घर का सपना पूरा करने की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आज विकास खंड देवमई में दस बेघरों को घरों की चाबी ब्लाक प्रमुख सोनम पटेल व खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार ने देकर शुभकामनाएं दी।इस मौके पर अन्य एक सैकडा पात्र लाभार्थियों के आवास की स्वीकृति प्रदान की गई।
जिन दस लाभार्थियों को उनके आवास की चाबी देकर उनके अपने घर का सपना पूरा किया गया उनमें हाजीपुर की राज दुलारी, सुजावलपुर की रफीकुन,विस्मिला,मुन्नी,व राधा देवी, पधारा अनीता, देवमई की संगीता व राम प्यारी आदि शामिल हैं।