कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की बैठक अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी श्रीमती विनीता सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में वाणिज्य कर, आबकारी, स्टाम्प, परिवहन, विद्युत देय, लोक निर्माण विभाग, बाँट माप, वन विभाग, श्रम विभाग, मंडी समिति, परिवहन निगम रोडवेज एवं इनके प्रवर्तन कार्यो की बिंदुवार समीक्षा की गई । उन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कम पाए जाने पर शत प्रतिशत वसूली करने के निर्देश दिए और नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि व्यापारियों के साथ बैठक कर प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए कहे । इसके उपरांत अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक को जब्त करने की कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला जाए । उन्होंने समस्त ईओ को निर्देशित किया कि मोहल्ला निगरानी समिति को अपडेट कराये । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वसूली मदवार की सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे । उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि उपजिलाधिकारी व पुलिस विभाग के अधिकारी आपस मे समन्वय बनाकर अवैध शराब की छापेमारी कर भट्टियों को नष्ट करे और नियमानुसार कार्यवाही की जाए । मंडी समिति जहानाबाद, किशनपुर के प्रवर्तन कार्य कम पाए जाने पर कहा कि व्यक्तिगत ध्यान रखते हुए प्रवर्तन के कार्य बढ़ाकर वसूली की जाए ।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद झा, उपजिलाधिकारी खागा आशीष सिंह, बिन्दकी विजय शंकर तिवारी, समस्त तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।