हैंड वाश डे: जिन्दगी से हाथ न धोएं,इसलिए बार बार साबुन से हाथ धोएं

 हैंड वाश डे: जिन्दगी से हाथ न धोएं,इसलिए बार बार साबुन से हाथ धोएं



बिंदकी फतेहपुर।तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर  में शासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत हैंड वाश डे पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी देवमई श्रीमती अमृता एवं एएनएम श्रीमती  दिव्या द्वारा बच्चों को हाँथ धुलने क़ा सही तरीका बताया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी बच्चों को बहुत ही प्रभावी ढंग से हाँथ धुलने के फायदे तो बताए ही साथ ही साथ हाँथ धुलने के 6 स्टेप्स करके बताए। दिव्या मैम ने बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए। विद्यालय की अध्यापिकाओं द्वारा हैंड वाश डे पर सजाए गए बोर्ड की सराहना भी की। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गीता यादव ने हाँथ धुलने के फायदे बताते हुए  कहा कि "हाँथ धुलेँगे साबुन से, रोग मिटेंगे जीवन से"

सहायक अध्यापिका दीक्षा ने बच्चों को बताया कि इस कोरोना काल में बार बार हाँथ धुलना बहुत आवश्यक क्रिया है।इसे अपने दैनिक जीवन में शामिल करें।

     प्रधानाध्यापिका गीता यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी व एएनएम का आभार ज्ञापित किया व बच्चों को समझाया कि वो सबकी बतायी गयी बातों क़ा पूरा ध्यान रखें व हमेशा स्वस्थ रहें।


*मिशन शक्ति के अन्तर्गत विश्व साक्षरता दिवस मनाया गया*


 विश्व साक्षरता दिवस पर बच्चों ने कला प्रतियोगिता के अन्तर्गत पोस्टर्स बनाए जिन्हे कक्षा में लगाया गया, साथ ही ग्राम की कुछ महिलाओं व बच्चों के साथ साक्षरता पर चर्चा की गयी। सभी बच्चों ने प्रण लिया कि प्रत्येक बच्चा कम से कम एक को पढ़ायेगा और इसके लिए टैग लाइन दी गयी- Each one teach one साथ ही महिलाओं को बालिका शिक्षा हेतु जागरूक किया गया। प्रधानाध्यापिका गीता यादव ने कहाँ कि हर बालिका क़ा शिक्षित होना अति आवश्यक है।

"एक बालिका पढ़ेगी, दो कुलों को रोशन करेगी"साथ ही शत प्रतिशत बालिकाओं के नामांकन पर जोर दिया व कक्षा 1 में पढ़ने वाली कन्या सुमँगला योजना हेतु पात्र बालिकाओं की माओं को इस योजना क़ा उद्देश्य व लाभ बताए।

टिप्पणियाँ