पूर्व विधायक विशंभर सिंह यादव ने की सेक्टर बेर्राव के बूथो की समीक्षा

 पूर्व विधायक विशंभर सिंह यादव ने की सेक्टर बेर्राव के बूथो की समीक्षा


संवाददाता बाँदा :- पूरा मामला बबेरु विधानसभा के बेर्राव गांव का है जँहा पर सभी जोन सेक्टर बूथ अध्यक्षों की मौजूदगी में पूर्व विधायक विशम्भर सिंह यादव  ने 10 बूथो की समीक्षा की सभी को बूथो में जाकर बूथ में नए वोटरों को वोटरलिस्ट में बढ़ाकर अपने बूथ को मजबूत करे और एक बूथ एजेंट यूथ की कमेटी भी बनाने को कहा साथ ही इस डबल इंजन की सरकार में गरीब मजदूर किसान छला महसूस कर रहा है महगाई बेरोजगारी कई गुना बढ़ गई हैं आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाये दर्जनों लोगों ने समाजवादी की सदस्यता ग्रहण की सभी को पूर्व विधायक ने टोपी व झंडा भेट कर बधाई दी इस दौरान छेदीलाल गुप्ता विजयपाल यादव राममूरत यादव ज्ञानसिंह यादव इंद्रपाल यादव शिवबहादुर यादव अखिलेश पाल नरेंद्र यादव अतुल यादव उदयबीर यादव रामदत्त कुशवाहा रामप्रताप शिवशंकर यादव रविशंकर मान सिंह अनूपा देवी शिवभजन पीताम्बर राममिलन पूर्व प्रधान रज्जन यादव प्रधान भाऊराम हरिश्चंद्र यादव मुलायम यादव महेंद्र यादव जितेंद्र द्विवेदी कमेलश राजपूत विनोद प्रताप हर्ष पांडेय उमाकांत यादव चंदमुहम्मद रामकुमार खेगर रामहित अमरबहादुर सहित सैकड़ों समाजवादी साथी मौजूद रहे

टिप्पणियाँ