बाइक स्कूटी की भिडन्त, महिला समेत चार घायल
फतेहपुर, 29 सितम्बर। मलवा थाना क्षेत्र के गोपालगंज के समीप एनएच-2 में बाइक स्कूटी की भिड़न्त में महिला समेत चार लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश प्रान्त जिला जबलपुर थाना बेड़ाघाट निवासी अजय निषाद की पत्नी रश्मि अपने 17 वर्ष पुत्र मोहित निषाद के साथ एक पूर्व अपने दामाद बाबा सूरदास पुत्र संतरी 35 निवासी यादगारपुर दलबलाखेड़ा थाना कल्यानपुर के यहां आयी थी। बताते है कि आज दोपहर पुत्र, दामाद के साथ बैंक आॅफ बड़ौदा जा रही थी बाइक जैसे ही गोपालगंज के समीप एनएच-2 में पहुंची तभी शहर से गांव जा रहे मुकेश कुमार पुत्र छोटेलाल सरोज देवी पुत्र अनिल कुमार निवासी ममरेतपुर थाना कल्यानपुर से भिडन्त हो गयी। जिससे चारो बुरी तरह घायल हो गये जबकि रश्मि को मामुली खरोचे आयी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।