सर्पदंश से महिला की मौत
फतेहपुर, 22 सितम्बर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अल्लीपुर भादर में बुधवार की सुबह खेत में पानी लगा रही 55 वर्षीय महिला को जहरीले सर्प ने डस लिया जिसे उपचार के लिये सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्लीपुर भादर गांव निवासी शिवनारायन की पत्नी गंगा देवी आज सुबह लगभग 6 बजे खेत में पानी लगा रही थी उसी समय जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। इस बात की जानकारी जब परिजनों को हुई तो तत्काल उसे सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वही सूचना पाकर जिला चिकित्सालय मच्र्युरी पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया।