नवागंतुक अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र ने लिया चार्ज, कार्यालय का लिया जायजा। दिये आवश्यक दिशा निर्देश
संवाददाता बाँदा :- नवागंतुक अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र द्वारा चार्ज लेने के उपरान्त अपने कार्यालय का जायजा लिया साथ ही कार्यालय में नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारियों का परिचय लिया तथा अपना परिचय देते हुए बताया कि मूलतः जनपद प्रतापगढ़ का रहने वाला हूं। 1996 बैच का पीपीएस अधिकारी हूं, बतौर क्षेत्राधिकारी पहली पोस्टिंग वाराणसी हुयी फिर लखनऊ, फतेहपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कौशाम्बी तथा
प्रयागराज में रही पदानुसार कर्तव्यों का निर्वहन किया वर्ष 2014 में पदोन्नत होकर अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर यूपी 112, पुलिस महानिदेशक मुख्यालय एसपीसीटी बिजनौर, एसपी पश्चिमी हरदोई तथा वर्तमान में 02 वाहिनी पीएसी सीतापुर से बांदा आया हूं। सेवा काल के दौरान मेरे सराहनीय कार्यो का निर्वहन
एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करने पर वर्ष 2018 में गैलेन्ट्री अवार्ड व सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जा चुका है। मेरी प्राथमिकताएं अपराध नियंत्रण, महिलाओं के सम्बन्ध में प्राप्त होने वाले मामलों पर त्वारित कार्यवाही कराना
तथा बांदा शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार करना है। कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कार्यालय में सभी अभिलेखों को अद्यावधिक रखना एवं साफ-सफाई रखने के लिए कहा गया है।