सरकार की अति महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के तीन साल पूरे होने पर विकास भवन सभागार आयोजित हुआ कार्यक्रम
फतेहपुर 23 सितम्बर,2021 सरकार की अति महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के तीन साल पूरे होने पर विकास भवन सभागार आयोजित हुआ कार्यक्रम
आगामी 30 सितंबर 2021 तक चलने वाले आयुष्मान पखवाड़े में तीन साल आयुष्मान के, स्वास्थ्य और सम्मान के संकल्प के साथ भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड दिया गया । विकास भवन सभागार फतेहपुर के भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मा0 विधायक बिन्दकी श्री करण सिंह पटेल, मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश,ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक बिंदकी ने कहा कि यह योजना 23 सितम्बर, 2018 से शुरुआत किया गया। आर्थिक तंगी के कारण गरीब परिवार अपना और अपने परिजनों की गम्भीर बीमारियों का इलाज मंहगे व अच्छेे अस्पतालों में नहीं करा पाते थे। सरकार ने गरीबों का जीवन बचाने व उन्हें इस बहुत बड़ी समस्या से निजात दिलाने के लिए आयुष्मान भारत जैसी महत्वकांक्षी योजना को लांच किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारम्भ 23 सितम्बर 2018 को माननीय प्रधानमन्त्री जी द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य समाज के निचले पायदान के व्यक्ति जो सामाजिक, आर्थिक रूप से पिछडे परिवारों को 05 लाख रुपए तक निःशुल्क चिकित्सा सहायता प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि 2018 में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत छूटे हुए परिवारों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में अंतर्गत जोड़ा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में अधिक से अधिक लोगों को चिकित्सा उपचार मिले जिसके जनपद में 12 राजकीय चिकित्सालय और 06 निजी चिकित्सालय योजनान्तर्गत सम्बद्ध किये गये हैं। जिसमें जिला चिकित्सालय पुरूष, जिला महिला चिकित्सालय, सी0एच0सी0-अमौली, असोथर, बिन्दकी, धाता,गाजीपुर, हथगॉव, हुसैनगंज ,जहानाबाद, खागा, खखरेरू, निजी चिकित्सालय जिसमें- आभा मेडिकल सेंटर, अनुभव डेन्टल केयर हॉस्पिटल, ब्राडवेल क्रिस्चियन हॉस्पिटल, करुणा जीवन ज्योति नर्सिंग होम,श्री राम रतन नर्सिंग होम, स्नेह डेन्टल लेजर एन्ड इमलीमेन्ट सेंटर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्ति टोल फ्री नम्बर 1800-1800-4444 पर भी काॅल करके कार्ड से सॅम्बन्धित जानकारी व सहयोग प्राप्त कर सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राजेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत 233828 एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 4892 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाये जा चुके है । उन्होेंने बताया कि इस योजना के तहत जनपद में अब तक 5 हजार 126 लोगों का मुफ्त इलाज किया जा चुका है, जिसके अन्तर्गत कुल रुपये 0 6 करोड़ 51 लाख 63 हजार 311 सरकार द्वारा खर्च किया गया है। जनपद में लोगों का अधिक से अधिक लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया जाए जिसके लिए गांव-गांव अभियान चलाकर गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है।
*" इस मौके पर गोल्डेन कार्ड धारकों को सबसे अधिक ईलाज करने पर करूणा जीवन ज्योति नर्सिंग होम के निदेशक डॉ0 अमित मिश्रा, सीएमएस जिला पुरुष चिकित्सालय डॉ0 प्रभाकर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं 09 लाभार्थियों-शबनम, राजरानी, मायादेवी, गोपालदास, अख्तरी बेगम, शहनाज फातिमा, पुष्प देवी, कमला देवी, भगवनिया को गोल्डेन कार्ड वितरित किया गया ।*
इस अवसर पर मा0विधायक प्रतिनिधि सुशील तिवारी उर्फ बच्चा, पंकज त्रिवेदी, परियोजना निदेशक डीआरडीए महेन्द्र प्रसाद चौबे, जिला प्रबंधक रवि सिंह, शारद कुमार सहित संबंधित उपस्थित रहे ।