जनपद में लगातार हो रही बारिश के कारण गरीब तबके के लोगों के गिरे आशियाने
फतेहपुर।ललौली थाना क्षेत्र मे कई गांव में कुदरत का कहर जारी है ग्रामीण त्रिपाल डालकर रहने को मजबूर हो गए हैं। लगातार तीन दिनों तक हुई मूसलाधार बारिश ने जहां जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है वही बारिश व तेज हवाओं के चलते कई गरीबों के आशियाने धराशाई हो गए हैं। ललौली थाना क्षेत्र के मिल्किन डेरा, पहलवान डेरा, चौराहा डेरा, महाखेड़ा, कोंडार ललौली महमदपुर अढावल पल्टूपुर ऊरौली में लगातार घर गिरने की खबर मिल रही है वहीं मिलकिन डेरा के कल्लू निषाद रामकिशोर, मुकेश कुमार निषाद, शिवमोहन निषाद, के घरगिरी हुई महाखेड़ा में राजेश कुमार सुशील कुमार अनिल कुमार। डढवन के सूरजदीन, हुकुमचंद के घरगिरे हुई इसी तरह हर गांव में घर गिरी हुई है
उधर राजस्व विभाग की टीम किसी गांव में किसी तरह की जानकारी लेने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं लगातार हो रही बारिश से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है कब किसका घर धराशाई हो जाए किसी को नहीं पता है जिनके घर गिरे हुए हैं किसी के पास खाना बनाने की तक जगह नहीं रह गई है छोटे-छोटे बच्चे इस तरह की बारिश में बिलखते है ग्रामीणों ने त्रिपाल डालकर मवेशियों के साथ रहने को मजबूर हो गए हैं