हमारी योजना हमारा विकास अभियान, ब्लाक बहुआ के ग्राम प्रधानों का प्रशिक्षण शिविर
क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष संतोष पासवान व बहुआ ब्लाक प्रधान संघ अध्यक्ष हेमलता पटेल एवं प्रशिक्षणदाता व ब्लाक के अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान रहे उपस्थित
फतेहपुर। जिले के ब्लाक बहुआ में पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित हमारी योजना हमारा विकास अभियान के तहत ब्लाक के समस्त ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय परिचयात्मक परीक्षण शकुशल ग्रहण कराया गया। अध्यक्षता क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष संतोष पासवान, ब्लाक प्रधान संघ की अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ ब्लाक की अलग अलग ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान व प्रधान संघ के पदाधिकारी एवं ब्लाक के अधिकारीगण उपस्थित रहे। प्रशिक्षणदाता अधिकारियों के साथ बी.डी.ओ, ए.डी.ओ सहित पूरी टीम ने प्रधानों की समस्याये जानी व निवारण हेतु पूर्ण आश्वासन दिया, गाँव का बेहतर ढंग से कैसे विकास किया जाए व डिजिटलाइजेशन की क्या भूमिका रहेगी इन सभी बिंदुओं पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया व प्रतिभाग प्रणाम पत्र का वितरण किया गया।अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा की ये प्रशिक्षण बहुत जरुरी प्रशिक्षण होते हैं जिनके माध्यम से ग्राम प्रधानों को बेहतर ढंग जानकारियां प्राप्त हो पाती हैं व प्रभावी ढंग से कार्य हो पाते हैं व कार्यक्षेत्र में आ रही समस्याये भी उजागर हो पाती हैं जिनके निवारण हेतु प्रयास किया जाता है, अतःसमस्त ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण में प्रतिभाग अवश्य करना चाहिए, उन्होंने प्रशिक्षण दाताओ को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
इस दौरान प्रशिक्षण दाताओं में अधिकारी संतोष तिवारी, शिव कुमार गुप्ता, नीलू जयसवाल व खंड विकास अधिकारी लाल जी,सहित ब्लाक के अधिकारी व बड़ी संख्या में ब्लाक के प्रधान उपस्थित रहे।