रास्ते से मवेशी निकलने के विवाद में मां बेटे के साथ की गई मारपीट
पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ की कानूनी कार्रवाई
बिंदकी फतेहपुर।रास्ते से मवेशी निकलने के लिए बाद में मां बेटे के साथ मारपीट की गई पुलिस ने मां बेटे का मेडिकल कराया तथा पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के रैपुरवा गांव में रास्ते से मवेशी निकलने के विवाद में सदाकली देवी उम्र 45 वर्ष पत्नी अमरजीत तथा पुत्र सुखराम उम्र 18 वर्ष के साथ रास्ते से मवेशी निकलने के विवाद में सत्यनारायण फूलचंद शिवराम तथा गौरव ने मारपीट कर घायल कर दिया इस मामले में पुलिस ने घायल मां बेटे को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा वह इस मामले में जोनीहा चौकी इंचार्ज रामनरेश सिंह ने बताया कि रास्ते से मवेशी निकलने के विवाद में मारपीट के इस मामले में सत्यनारायण फूलचंद शिवराम तथा गौरव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।