छत ढहने से वृद्ध घायल

 छत ढहने से वृद्ध घायल



फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के ग्राम धमना  में कच्ची छत गिर जाने से 92 वर्षीय वृद्ध मलवे में दबकर घायल हो गया जिसे उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार धमना गांव निवासी स्व0 जगन्नाथ का पुत्र श्याम लाल अपनी कोठरी में सो रहा था तभी अर्द्धरात्रि कच्ची छत भर भराकर गिर गयी जिसके मलवे के नीचे दबकर वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार व आसपास के लोगों ने जल्दी-जल्दी मलबा हटाकर घायल को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र