सांप के काटने से किशोरी की हुई मौत
झाड़-फूंक में उलझे रहे परिजन
बिंदकी फतेहपुर।रात में घर के अंदर सो रहे किशोरी को सांप ने काट लिया सांप के काटने के बाद किशोरी की हालत इतनी तो परिजनों में हड़कंप मच गया सांप काटने के बाद परिजन इधर-उधर झाड़-फूंक कराते रहें जब कोई उपाय कारगर नहीं हुआ तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया
जानकारी के अनुसार जाफर गंज थाना क्षेत्र के रण मस्त पुर गांव में सपना देवी उम्र 16 वर्ष पुत्री कमल लाल निषाद सोमवार की रात को अपने घर में सोई हुई थी तभी रात में सांप ने काट लिया सांप के काटने के बाद सपना देवी की हालत बिगड़ी तो परिजनों में हड़कंप मच गया सारी रात परिजन किशोरी को झाड़ फूंक कर आते रहे मंगलवार की सुबह भी कई स्थानों में जाटों के लिए ले गए जब कोई उपाय कारगर नहीं हुआ तो मंगलवार की सुबह करीब 10:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिंदकी लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया किशोरी की मौत की पोस्ट होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया और जन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे परिजनों में इस बात का अफसोस था कि शायद सीधे अस्पताल लेकर जाते तो किशोरी की जान बच सकती थी।