गाजीपुर थानाध्यक्ष ने दिखाई दरियादिली
अग्निकांड में तबाह हुए गरीब परिवार को उपलब्ध कराया खाद्यान्न सामग्री
फतेहपुर।गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हसनपुर में एक गरीब परिवार के गैस सिलेंडर लीकेज होने के कारण घर मे छपर में आग लग जाने से सारी गृहस्थी जल कर खाक हो गई मदद के लिये पुलिस ने उठाया हाथ
हसनपुर निवासी वीरेंद्र कोरी अपनी बेटी की दवा करने गाज़ीपुर आया था तभी गांव वालो ने बिरेन्द्र को सूचना दिया कि तुम्हारे घर मे आग लगी हुई है आग बुझाने के लिये सारे गांव के लोग बाल्टियों से पानी लाकर डाल रहे थे लेकिन तब तक आग से सब कुछ जलकर भस्म हो चुका था। ग्रह स्वामी द्वारा थाने पर आकर सूचना दिया तथा बताया कि घर मे खाने तक के लिये अनाज नही बचा है, इस बात को सुन कर थानाध्यक्ष गाजीपुर नीरज कुमार यादव द्वारा तत्काल राहत के लिये आटा दाल चावल व सब्जियां खरीद कर बिरेन्द्र को उपलब्ध कराया गया। क्षेत्र के पब्लिक के लोगो ने द्वारा इस नेक कार्य को सराहना करते हुए धन्यवाद दिया गया।