प्रेमिका के बात नही करने पर खाया जहर

 प्रेमिका के बात नही करने पर खाया जहर

फतेहपुर, 07 सितम्बर। प्रेमिका से मिलने आये 22 वर्षीय बात नही करने पर जहर खाकर आत्महत्या करना चाहा जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार कानपुर नगर के थाना बेकनगंज


निवासी नूरआलम का पुत्र सैदआलम जिसका फतेहपुर जनपद में किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिला चिकित्सालय में इलाज करा रहे शोयब ने बताया कि आज जब वह उससे मिलने आया तो उसने बात करने से इनकार कर दिया। इसी बात से आहत आकर उसने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर शोयब को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसकी हालत में सुधार बताया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र