संदिग्ध हालत में नवविवाहिता ने फांसी लगा दी जान
- पिता ने ससुरालीजनों पर मढ़ा हत्या का आरोप
फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के सुकरू का डेरा मजरे सरकंडी में संदिग्ध परिस्थितियों में 22 वर्षीय विवाहिता ने घर के अंदर फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतका के पिता व भाई ने पति व ससुरालीजनों पर हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के चिटहा गांव निवासी हरि मोहन निषाद ने पुत्री शिवदेवी की शादी 22 जून 2021 में सुकरू का डेरा मजरे सरकंडी निवासी बाबूलाल निषाद के पुत्र राम सिंह के साथ की थी। बताते हैं कि शुक्रवार की शाम संदिग्ध अवस्था में विवाहिता ने घर के अंदर धन्नी में रस्सी का फंदा डाल फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पिता हरिमोहन व भाई दिनेश निषाद ने बताया कि शादी में उसने एक लाख रूपये नकद व मोटरसाइकिल के साथ-साथ हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया था लेेकिन शादी केे बाद से ही ससुरालीजन दहेज में पचास हजार रूपए की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे। वही मृतका के भाई ने यह भी बताया कि उसके बहनोई का भाभी के साथ नाजायज संबंध भी है और अक्सर वह भाभी को लेकर इधर-उधर घूमता है। घटना से चार दिन पूर्व वह अपनी भाभी को लेकर इलाज कराने का बहाना बनाकर दिल्ली ले गया है। घटना की जानकारी देने के बाद अभी तक वह नहीं आया। वहीं मृतक के पिता ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद पति, सास लालती, जेठानी पचनिया के खिलाफ थाने में तहरीर देगा।