चलो कुछ दूर चलते हैं,

 " मुलाकात"



चलो  कुछ  दूर चलते हैं, 

      शायद सत्य से मुलाकात हो जाये l

अपनों की तलाश करते हैं, 

       शायद   कुछ  बात  हो    जाये l

ज़िंदगी ! बहुत हो चुका, 

        खेल आँख मिचौली का, 

एक बार खुली आँखो से, 

          ख़ुद की तलाश करते हैं l

हर पन्ने को ह्रदय से पढ़ते हैं, 

            शायद रिश्ते मज़बूत हो जायें l

चलो कुछ दूर चलते हैं, 

      शायद सत्य से मुलाकात हो जाये l

बहुत हो गया दूसरों की सुनते, 

      एक बार अपने- आप की सुनते हैंl

चलो क्षितिज के पार जाकर, 

      अभौतिकता के पार उतरते हैं l

बस अपनी राह चलते हैं, 

         शायद मंज़िल मिल जाये l

चलो कुछ दूर चलते हैं, 

      शायद सत्य से मुलाकात हो जाये l

रश्मि पाण्डेय बिंदकी, फतेहपुर

टिप्पणियाँ
Popular posts
900 बोरी मील से चावल की चोरी को लेकर लघु उधोग भारतीय ने दिया पुलिस को अल्टीमेटम
चित्र
भूसा कतरने की मशीन से गेहूं की फसल में लगी आग ग्रामीणों ने मिलकर बुझाया आग, पुलिस भी रही मौजूद आग में ट्रैक्टर की ट्राली भी जली ग्रामीणों ने भूसा काटने की मशीन को कब्जे में लिया बिंदकी फतेहपुर।खेत में भूसा कतरने की मशीन से गेहूं की फसल में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे काफी मशक्कत प्रयास के बाद आग को बुझाया गया पुलिस भी मौजूद रही आग लगने की जानकारी मिलने पर उप जिलाधिकारी तथा नायब तहसीलदार आदि मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर करीब गेहूं कतरने की मशीन से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आज की लपटे तेज हो गई काला धुआं दूर तक दिखाई देने लगा भी सड़क को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया आज के चपेट में टिकरी मनोटी कोरवा व घेरवा गांव की फसल चपेट में आ गई सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने मिलकर काफी प्रयास के बाद आग को बुझाया बताया जाता है कि आज की इस घटना में ट्रैक्टर की ट्राली जल गई तथा गुस्सा एक ग्रामीणों ने भूसा काटने की मशीन को कब्जे में लेकर खड़ा कर लिया आग लगने की जानकारी होने पर उप जिलाधिकारी बिंदकी अभिनीत कुमार नायब तहसीलदार सुरेश चंद्र आदि मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने बताया की लगभग 8 बीघा गेहूं की फसल जली है अभी सर्वे लगातार किया जा रहा हैl
चित्र
अढावल कंपोजिट मोरम खनन पट्टा क्षेत्र का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
चित्र
असोथर थाना क्षेत्र से दो युवतियां लापता परिजनों ने जताई आशंका क्षेत्र में फैली सनसनी
चित्र
पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी युवक ने बंधक बनाकर मारा पीटा फतेहपुर।पड़ोसी युवक मिलकर पुरानी रंजिश को लेकर बंधक बना लिया और ट्रक चालक पर जानलेवा हमला किया और मरा समझ कर हुसेनगंज थाना क्षेत्र के चौराहे के किनारे फेंक दिया। जानकारी के अनुसार थरियाँव थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी अर्चना सविता पत्नी चन्दन सविता ने थाने ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मंगलवार की शाम 6:00 बजे राधा नगर फतेहपुर में ट्रक खड़ा करके अपनी बहन की शादी के लिए 50000 रूपये लेकर घर जा रहा था। जैसे ही थरियांव थाना क्षेत्र के अंबापुर चौराहे से हथगांव रोड के लिए चल दिया तो पड़ोसी युवक वहीं पर मिल गए। और पुरानी रंजिश को लेकर जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया। गाड़ी में बैठा कर मारपीट शुरू कर दी। ट्रक चालक को इतना मारा की ट्रक चालक अचेत अवस्था में हो गया। जिसको मरा समझ कर पड़ोसी युवक ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चौराहे किनारे फेंक दिया। देर रात घर वापस न आने पर ट्रक चालक के परिजनों ने 112 नंबर को सूचना दी। मौके पर पहुंची 112 ने कहा कि थाने जाकर गुमशुदगी की शिकायत पत्र दर्ज कर दो। सुबह जैसे ही परिजन थाने जाते हैं तो उनको जानकारी मिलती है कि। इस नाम का युवक अचेत अवस्था में हुसैनगंज थाना क्षेत्र में पाया गया है। जानकारी मिलते ही परिजन हुसैनगंज थाना मे पहुंचते हैं। और ट्रक चालक को अचेत अवस्था में देखकर एक निजी अस्पताल में इलाज करने के लिए भर्ती करा दिया। थाना अध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिस को लेकर। युवक को अधमरा अवस्था में डाल कर भगा दिया गया था। वही जांच कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कि जायेगी।
चित्र