बड़े ही धूमधाम से मनाया गया भगवान विश्वकर्मा जयंती का उत्सव
फतेहपुर। हिंदू धर्म में भगवान विश्वकर्मा की पूजा का एक अलग ही महत्व है। जहां लोग अपने काम से संबंधित समस्त उपकरणों का आज के दिन पूजन कर भगवान विश्वकर्मा को प्रसन्न करने का भरसक प्रयास करते हैं। जिससे उनका कारोबार आगे बढ़ता रहे तथा भगवान विश्वकर्मा की कृपा सदैव मानवों पर बनी रहे। इसी क्रम में नगर स्थित महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहपुर में आज विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर स्कूल की बसों को धोकर सेनेटाइज किया गया।
भावातीत ध्यान शिक्षक शिव कुमार तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कार्य संपन्न कराया। प्राचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी एवं परिवहन प्रभारी बिपिन कुमार मिश्रा ने भगवान विश्वकर्मा को माला पहनाकर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर परिवहन कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण को ध्यान में रखकर सभी बस चालक और परिचालकों को अंगवस्त्र और मिष्ठान भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर परिवहन कर्मचारियों द्वारा छात्रों की सुरक्षा और वाहनों की समुचित देखरेख के लिए यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली गई।