युवा मोर्चा द्वारा मोदी का अंत्योदय लाभार्थी संवाद कार्यक्रम आयोजित
फतेहपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित मोदी का अंत्योदय लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के तहत फतेहपुर के समस्त 23 मंडलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने बताया कि प्रत्येक मंडल के मंडल अध्यक्ष ने उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अंत्योदय योजना, किसान निधि योजना, शौचालय योजना, रोजगार प्रोत्साहन योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, मत्स्य सम्पदा योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, ऑपरेशन ग्रीन योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, नेशनल एजुकेशन पालिसी योजना, प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना आदि योजनाओं के लाभार्थियों को बुलाकर संवाद कार्यक्रम किया गया। एकात्म मानववाद के जनक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत युवा मोर्चा द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फतेहपुर नगर उत्तरी, दक्षिणी, हंसवा, भिटौरा, हुसैनगंज, छिवलाहा, अल्लीपुर, हथगाम, खागा, धाता, विजयपुर, खखरेरू, जहानाबाद, अमोली, खजुहा, देवमई, जोनिहा, मलवा, तेलियानी, बिंदकी के मंडल अध्यक्षों, मंडल प्रभारियों ने लाभार्थियों के साथ संवाद कर अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी।