अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार आधा दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल बरामद
फतेहपुर। कोतवाली पुलिस ने अंतर्जनपदीय पांच वाहन चोरों को हाईवे से पकड़ा है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सात चोरी की बाइक बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजा है।
कोतवाल अनूप सिंह ने टीम के साथ बुधवार को वाहन चोरों का गैंग लखनऊ बाईपास हाईवे पर ओवरब्रिज के पास पकड़ा है। आरोपियों में अनूप कुमार यादव निवासी सेमरी थाना असोथर, अजय कुमार गुप्ता, साहिल साहू निवासी पक्का तालाब कोतवाली, पवन कुमार मिश्रा निवासी गोनोरा थाना मनकापुर जिला गोंडा, शाहनवाज अली निवासी काजीपुरा थाना कोतवाली जिला बहराइच को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर एफसीआई गोदाम के सामने से एक पुरानी बिल्डिंग से चोरी की सात बाइक बरामद की गई हैं।आरोपियों ने 28 अगस्त को एफसीआई गोदाम के बाहर खड़ा ट्रक चोरी किया था। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में कबूल किया ट्रक को बेच डाला है। पुलिस ने एक आरोपी से ट्रक बेचने की रकम 97 सौ रुपए की बरामद की है। सीओ सिटी संजय सिंह ने बताया अनुज, अजय और साहिल वाहन चोरी के लिए पवन और शाहनवाज को बुलाते हैं। यहां से चोरी कराने के बाद गैर जनपद भेज देते हैं। जहां आरोपी वाहनों को कबाड़ में कटवा देते हैं। आरोपी पहले भी वाहन चोरी मामले में पकड़े जा चुके हैं। आरोपी के पास से तीन तमंचे भी बरामद हुए हैं।