जुआ खेलते 21 गिरफ्तार,2 लाख 10 हजार रुपए नगद व चार पहिया तथा दो पहिया वाहन जप्त

 जुआ खेलते 21 गिरफ्तार,2 लाख 10 हजार रुपए नगद व चार पहिया तथा दो पहिया वाहन जप्त 



न्यूज़।छत्तीसगढ़ में कोरबा व जगदलपुर में जुआ के फड़ पर पुलिस ने रेड की ?कार्रवाई कर 21 लोगों को गिरफ्तार कर 2 लाख 10 हजार रुपए नगदी तथा 4 पहिया व दो ?पहिया वाहन जप्त की है। 

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को कोरबा थाना पुलिस ने जुआ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना पसान क्षेत्र में जुआ खेल रहे 09 जुआरियों 76 हजार 800 रुपए सहित 03 चार पहिया वाहन एवं 04 मोटर साईकल जप्त कर जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया है । इसके पूर्व दिनांक -30-09-2021 को थाना कटघोरा एवम चौकी पसान क्षेत्र में 34 जुआरियों से लगभग 4 लाख 50 हजार रुपए 02 चारपहिया वाहन एवँ 03 मोटर साईकल जप्त किया गया था ।पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध शराब, जुआ,सट्टा, के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक से प्राप्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री लितेश सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के पर्यवेक्षण में जिले के सभी थाना /चौकी प्रभारी असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रहे हैं । इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल को सूचना प्राप्त हुआ कि थाना पसान स्थित ग्राम रानी अटारी के जंगल में बड़े जुआ फड़ का संचालन किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल द्वारा उक्त सूचना पर कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में जुआ फड़ पर छापामार कार्यवाही हेतु उप निरीक्षक कृष्णा साहू को स्टाफ के साथ कार्यवाही करने हेतु भेजा गया, पुलिस अधीक्षक द्वारा भेजे गए बल एवं थाना प्रभारी पसान उप निरीक्षक प्रह्लाद राठौर के द्वारा संयुक्त रुप से ग्राम रानी अटारी के जंगल मे छापा मारकर जुआ खेल रहे 09 जुआरियों को गिरफ्तार कर जुआ फड़ में दांव पर लगाए नगदी 76 हजार 800 रुपए बरामद कर 03 चार पहिया वाहन एवं 04 मोटर साईकल जप्त किया गया है । पकड़े गए जुआरी जिला कोरिया एवम पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के निवासी हैं । आरोपीगण के विरुद्ध जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है । जुआ फड़ पर लगभग 30-35 लोगो के होने की सूचना थी ,पुलिस द्वारा छापा मारे जाने पर कुछ जुआरी जंगल की ओर भाग गए ,जिनकी तस्दीक की जा रही है ।जप्त वाहन की कीमत करीब 30 लाख रुपए है ।


जुआरियों के नाम इस प्रकार है ।

 औरंगजेब पिता नसीरुद्दीन निवासी छोटी बाजार चिरमिरी जिला कोरिया ।

 शिवप्रसाद पिता दयाशंकर शर्मा निवासी एफसीआई गोदाम के पास मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया ।

 साय मोहम्मद पिता मोहम्मद अली निवासी पोंडी कालरी जिला कोरिया । ठाकुर प्रसाद पिता ओम नारायण दुबे निवासी सिविल लाइन मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया ।

फिरोज खान पिता कामदार खान निवासी बरतुंगा कॉलरी चिरमिरी जिला कोरिया ।

राधेश्याम पिता बीतन दास महंत निवासी सिविल लाइन मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया।

अशरफ अली पिता अफसर अली निवासी भालूमाड़ा जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश खगेश कुमार पिता कुंदन लाल निवासी गोदरीपाड़ा चिरमिरी जिला कोरिया।

खेलन सिंह पिता महा सिंह निवासी गोविंदा कॉलोनी कोतमा जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश ।

इसी तरह जगदलपुर थाना पुलिस ने मुखबीर के सुचना पर नयापारा में मकान में चल रहे जुआ के फड़ पर रेड कार्यवाही कर 12 जुआडिय़ों पर कार्यवाही करने में सफलता हासिल हुई है । ज्ञात हो थाना सिटी कोतवाली को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ जुआड़ी नयापारा में ताश के पत्तो पर रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक ,ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था उक्त टीम के द्वारा दर्शित स्थल पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । रेड कार्यवाही के दौरान 12 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये जिनके फड़ एवं पास से 1,34,000/-रूपये नगद , 15 नग मोबाइल फोन एवं ताश के पत्ते बरामद किया गया । जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम रामबालक , ग्वाला सिंह, रोशन झा, मनोज कुमार कुर्रे , बाबूलाल, भूपेंद्र यादव, संदीप कुमार, रामलाल सेठिया, कार्तिक कश्यप, संजू नायक, विमलेश दास एवं जमुना शुक्ला सभी निवासी जगदलपुर का होना बताएं एवं पूछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा रुपये -पैसे का दाम लगाकर जुआ खेलना स्वीकार किया गया है उक्त 12 आरोपियों के विरूद्व सार्वजनिक जूआ एक्ट धारा 13 के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र