34 पर शांतिभंग की कार्यवाही

 34 पर शांतिभंग की कार्यवाही



फतेहपुर, 03 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर चलाये गये अभियान के तहत जनपद के अलग-अलग थानों की पुलिस ने लगभग तीन दर्जन लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कल्यानपुर अध्यक्ष तीन, बकेवर तीन, औंग तीन, जाफरगंज तीन, चांदपुर तीन, असोथर दो, खागा कोतवाली प्रभारी पाॅच, किशनपुर चार, खखरेरू चार तथा सु0घोष थानाध्यक्ष ने एक पर शांतिभंग के तहत कार्यवाही की है।

टिप्पणियाँ