गल्ला व्यापारी के सूने घर से ₹60000 नगद व जेवरात सहित कई लाख की संपत्ति चोरी

 गल्ला व्यापारी के सूने घर से ₹60000 नगद व जेवरात सहित कई लाख की संपत्ति चोरी


----- पुलिस को दी गई जानकारी पुलिस कर रही मामले की छानबीन

बिंदकी फतेहपुर

गल्ला व्यापारी के सूने घर से ₹60000 नगद तथा सोने चांदी के आभूषण सहित कई लाख की संपत्ति चोरी हो गई चोरी की जानकारी सुबह हुई तो हड़कंप मच गया सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है

   जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला मीरखपुर में गुरुवार की रात को अज्ञात चोर गल्ला व्यापारी अरविंद सैनी के सूने घर में ताला तोड़कर घुसे और ₹60000 नगद तथा सोने चांदी के आभूषण सहित कई लाख की संपत्ति चोरी कर ले गए। शुक्रवार की सुबह चोरी की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया मौके पर भारी भीड़ लगी रही वहीं जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची इस मामले में गल्ला व्यापारी अरविंद सैनी ने बताया कि उनके घर पास में ही एक दूसरा घर है जिसमें उनके पिता सुरेश सैनी रहते हैं उन्होंने बताया कि पिता की गुरुवार की रात को तबीयत बिगड़ी तो वह लोग पिता वाले घर में परिवार समेत चले गए और यहां ताला बंद कर लिया रात को अज्ञात चोर मुख्य द्वार का ताला तोड़कर दूसरी मंजिल में पहुंचकर बक्सा का ताला तोड़ दिया और ₹60000 नगद तथा सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए चोरी से हड़कंप मचा रहा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र