गल्ला व्यापारी के सूने घर से ₹60000 नगद व जेवरात सहित कई लाख की संपत्ति चोरी
----- पुलिस को दी गई जानकारी पुलिस कर रही मामले की छानबीन
बिंदकी फतेहपुर
गल्ला व्यापारी के सूने घर से ₹60000 नगद तथा सोने चांदी के आभूषण सहित कई लाख की संपत्ति चोरी हो गई चोरी की जानकारी सुबह हुई तो हड़कंप मच गया सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला मीरखपुर में गुरुवार की रात को अज्ञात चोर गल्ला व्यापारी अरविंद सैनी के सूने घर में ताला तोड़कर घुसे और ₹60000 नगद तथा सोने चांदी के आभूषण सहित कई लाख की संपत्ति चोरी कर ले गए। शुक्रवार की सुबह चोरी की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया मौके पर भारी भीड़ लगी रही वहीं जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची इस मामले में गल्ला व्यापारी अरविंद सैनी ने बताया कि उनके घर पास में ही एक दूसरा घर है जिसमें उनके पिता सुरेश सैनी रहते हैं उन्होंने बताया कि पिता की गुरुवार की रात को तबीयत बिगड़ी तो वह लोग पिता वाले घर में परिवार समेत चले गए और यहां ताला बंद कर लिया रात को अज्ञात चोर मुख्य द्वार का ताला तोड़कर दूसरी मंजिल में पहुंचकर बक्सा का ताला तोड़ दिया और ₹60000 नगद तथा सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए चोरी से हड़कंप मचा रहा।