मेडिकल कालेजों में 70 साल की आयु तक नौकरी कर सकेंगे डाक्टर
न्यूज़।उत्तर प्रदेश में अब मेडिकल कालेजों में डाक्टर 70 साल की उम्र तक नौकरी कर सकेंगे। 65 साल की उम्र पर सेवानिवृत्त होने के बाद वह पांच साल पुनर्नियुक्ति पर तैनात किए जा सकेंगे। सभी राजकीय व स्वशासी मेडिकल कालेजों के साथ-साथ किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) , डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान व उप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई में कार्यरत चिकित्सा शिक्षकों को यह तोहफा दिया गया है। इससे प्रदेश में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को पूरा किया जाएगा।मंत्रिपरिषद ने बड़े शहरों गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर, झांसी, मेरठ व आगरा के मेडिकल कालेजों और किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू), डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान व उप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के चिकित्सा शिक्षकों को अंतिम वेतन आहरण में से पेंशन को घटाते हुए मानदेय देने का फैसला किया है। वहीं छोटे शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों के मेडिकल कालेजों के लिए ज्यादा मानदेय तय किया गया है। ताकि वहां काम करने के लिए डाक्टर दिलचस्पी दिखाएं।