अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के द्वारा अन्नदाता रथयात्रा कार्यक्रम

 अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा  के द्वारा अन्नदाता रथयात्रा कार्यक्रम 



बाँदा।अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश सचिव व बुंदेलखंड प्रभारी राममिलन सिंह पटेल एडवोकेट ने जिला अध्यक्ष  दिनेश सिंह पटेल के साथ 15 अक्टूबर 2021 दिन शुक्रवार को प्रदेशाध्यक्ष बालकुमार पटेल पूर्व सांसद के नेतृत्व में प्रदेश भृमण के क्रम में अन्नदाता रथयात्रा के बाँदा जनपद के विभिन्न ग्रामो में भृमण के सम्बंध में प्रेसवार्ता की , इस  अवसर पर  राममिलन सिंह पटेल ने बताया कि कुर्मी क्षत्रिय अन्नदाता रथयात्रा के माध्यम से महासभा किसानों की समस्याएं व आरक्षण जातिजनगणना जैसे ज्वलंत मुद्दों के साथ- साथ लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय स्मारक स्थापित किये जाने की आवाज मजबूती से उठाई जाएगी, प्रेसवार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह पटेल ने कहा कि 25 दिसम्बर 2021 को सिद्धार्थनगर से प्रारंभ हुई अन्नदाता रथयात्रा 15 अक्टूबर 2021 को बाँदा जनपद के विभिन्न गांवों में भृमण का शहर बाँदा के कृष्ण कुंज मैरिज हाल में रात्रिविश्राम करेगी , जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह पटेल ने पत्रकार बन्धुओ को बताया कि रथयात्रा के साथ चल रहे प्रदेश अध्यक्ष बालकुमार पटेल पूर्व सांसद  राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेस कटियार ,रथयात्रा प्रदेश प्रभारी मा.मानसिंह पटेल  व अन्य लोगो का स्वागत बाँदा जनपद प्रवेश करते ही दिनांक 15 अक्टूबर 2021 को सुबह 9 बजे जसाईपुर गांव में होगा,वही मीडिया प्रभारी अरुण कुमार पटेल ने बताया कि यही से रथयात्रा का काफिला मुंगुस, सेमरी, सेमरा ,फ़तपुरवा, मुरवल, आहार, बड़ागांव मिलाथू ,निलाथू, साथी ,कोर्रम, बबेरु कस्बा ,मियाबरौली

,पिण्डारन, भभुआ, मझिला, अरथरा, भाटी, सुनहली ,सुनहला ,कमासिन मेन रोड से भदेहदु साथी कोर्रा खुर्द, कैरी, बिसंडा , अतर्रा , बदौसा ,बघेला बारी , जबरापुर, कल्याणपुर ,कालिंजर ,नरैनी होते हुए बाँदा रात्रिविश्राम करेगी

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र