जिला रोजगार समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।जनपदवासियों के व्यापक हित एवं उनके सामाजिक तथा आर्थिक सुरक्षा के साथ सर्वांगीण विकास के उद्देश्य हेतु जिला रोजगार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
बैठक में उपायुक्त एन0आर0एल0एम0, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, अधिशाषी अभियंता आरईएस, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशाषी अभियंता लघु सिंचाई द्वारा बैठक में समय से प्रतिभाग न करने पर जिलाधिकारी ने कड़ा रोष प्रकट करते हुए चेतावनी जारी करते हुए भविष्य में ससमय बैठक में प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित किया एवं प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी एवं जिला कृषि अधिकारी द्वारा बैठक में स्वयं प्रतिभाग न करने पर स्पष्टीकरण मांगा है ।
समिति द्वारा सभी विभागों द्वारा जनपद में किये जाने वाले कार्यो हेतु सेवायोजन पोर्टल एवं रोजगार है उसमें गतिशीलता लाने एवं रोजगार के सृजन में वृद्धि कर सभी बेरोजगारों/श्रमिकों को रोजगार/स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया । उन्होंने कहा कि सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर सभी का अनिवार्य रूप से पंजीयन करने एवं सेवामित्र एप पर स्किल्ड श्रमिकों का अनिवार्य रूप से पंजीयन करने के निर्देश दिए और इसका व्यापक प्रचार प्रसार खंड विकास स्तर पर करने को निर्देशित किया । समस्त विभागों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जाने वाली भर्तियों को सेवायोजन पोर्टल के माध्यम किये जाने को भी निर्देशित किया । उ0प्र0 शासन द्वारा संचालित मिशन रोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागों में नियमित/आउटसोर्सिंग/संविदा/मानव दिवस सृजन रोजगार/स्वतः रोजगार सम्बन्धी कार्यो की लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति साथ ही समस्त विभागों को एक सप्ताह के अन्दर निर्धारित प्रारूप पर जिला रोजगार प्लान तैयार करने के निर्देश दिए । जनपद स्तर पर सभी विकासोन्मुखी योजनाओं में सृजित होंने वाले रोजगार विशेष रूप से राष्ट्रीय आजीविका मिशन, विश्वकर्मा श्रम सम्मान, एक जिला एक उत्पाद योजना, माटी कला योजना, खाद्य प्रसंस्करण, मनरेगा आदि विशेषकर रोजगार सृजन पर बल देते हुए, गैर सरकारी क्षेत्र खासकर एन0आर0एल0एम0 के अंतर्गत आजीविका मिशन के समूह बनाकर रोजगार/स्वत:रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये । सेवायोजना विभाग द्वारा विकसित सेवामित्र एप पर सेवा प्रदाता एवं उनके कार्मिकों का पंजीयन करते हुए सेवामित्र एप का संचालन करने के भी निर्देश दिए गए ।