जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मूल्य समर्थन योजना अंतगर्त धान खरीद संबंधित जनपद स्तरीय कार्यशाला के संबंध में बैठक संपन्न
फतेहपुर।गाँधी सभागार कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में मूल्य समर्थन योजना अंतगर्त धान खरीद संबंधित जनपद स्तरीय कार्यशाला के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि धान खरीद का कार्य पारदर्शी के साथ निष्पक्षता पूर्वक किया जाय। केंद प्राभारी धान खरीद के कार्य को तत्परता के साथ कार्य करे, शिथिलता न बरतें अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। उपजिलाधिकारी अपने-अपने तहसील क्षेत्र के धान क्रय केंद्रों में धान खरीद शुरू होने के पूर्व निरीक्षण करके धान क्रय केन्द्रों में साफ-सफाई, किसानों भाइयों के बैठने के व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय, सी0सी0टी0वी0 की क्रियाशीलता, बोरो की उपलब्धता आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। केंद्र प्रभारी अपने-अपने केंद्रों में ब्लैक बोर्ड लगाकर प्रतिदिन की धान खरीद अंकित करे।नियमानुसार धान क्रय केंद्रों में पंजीकृत किसानों से धान खरीदा जाय। इसका फायदा बिचौलियों को बिल्कुल नही मिलना चाहिए और पाये जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही कराये।
इस मौके पर डिप्टी आर एम ओ, उपनिदेशक कृषि उप जिलाधिकारी, केन्द्र प्रभारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।