ब्लॉक धाता में विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

 ब्लॉक धाता  में विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन



फतेहपुर।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव (पूर्ण कालिक)श्रीमती अनुराधा शुक्ला ने बताया कि  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में अशोक कुमार सिंह तृतीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में ब्लॉक धाता  में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा किया गया।

उपरोक्त जागरूकता शिविर में श्रीमती अनुराधा शुक्ला सचिव (पूर्ण कालिक)जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बी0डी0ओ0 मुकेश कुमार, गणेश शुक्ला एवं  अमरनाथ एलिम्को, समाज कल्याण विभाग से संजय कुमार एवं वारिद मिश्रा पराविधिक स्वयंसेवक द्वारा भाग लिया गया।

वारिद मिश्रा पराविधिक स्वयंसेवक द्वारा उपरोक्त शिविर में उपस्थित लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई साथ ही  यह भी बताया गया कि यदि किसी भी व्यक्ति को विधिक समस्या है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में प्रार्थना पत्र के माध्यम से निस्तारित कराये।

इसी क्रम में सचिव  द्वारा रेलवे स्टेशन, बैंक आफ बडौदा, पटेल नगर व हस्तशिल्प प्रदर्शनी आई0टी0आई0 रोड में स्थापित kiosk  का आकस्मिक निरीक्षण किया गया,निरीक्षण में उपस्थित पराविधिक स्वंय सेवक स्टेशन पर स्थापित kiosk में लोगों को जागरुक करते पाए गए kiosk  के माध्यम से लोगों को महिला हेल्पलाइन नंबर एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का टोल फ्री नंबर,घरेलू हिंसा से सुरक्षा का अधिकार, कन्या भूर्ण हत्या के खिलाफ अधिकार,संपत्ति में बराबर का अधिकारों को उपस्थिति महिलाओं को बताया गया साथ ही लोगों को विधिक सेवाओं को बारे में जानकारी दी गई पी.एल.बी.गण द्वारा पम्प्लेट्स वितरण किए गये।

इसी क्रम में जनपद के तहसीलदार सदर, खागा,बिंदकी

,एवंडी0पी0आर0ओ0,डी0एस0ओ0 आदि द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव टीम द्वारा कार्यक्रम जनपद के विभिन्न स्थानों पर डोर-डोर लोगों को विधिक सेवाओ के बारे में जानकारी दी गयी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र