खड़े टैक्टर में बाइक घुसी, युवक की मौत
विकास श्रीवास्तव
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
फतेहपुर, 10 अक्टूबर। थाना ललौली कस्बा के बस स्टैण्ड के पास रविवार की सुबह तेज रफ्तार बाइक खड़े टैक्टर में पीछे से जा घुसी जिसमें 22 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार ललौली कस्बा के दसौली गांव निवासी सूरज पाल पुत्र अरविन्द आज सुबह लगभग 8 बजे नशे में धुत होकर बाइक लेकर आ रहा था जब वह कस्बा के बस स्टाप के पहुंचा तभी ट्रक को ओवरटेक करते हुये रोड़ किनारे खड़े टैªक्टर में पीछे से जा घुसा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर पुलिस ने सदर अस्पताल मच्र्युरी पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।