ट्रक की टक्कर से बाइक सवार सेवानिवृत्त दरोगा गंभीर घायल
प्राथमिक उपचार बाद हैलट अस्पताल कानपुर रेफेर
खराब रोड के कारण हुई दुर्घटना लोगों में नाराजगी
बिंदकी फतेहपुर।खराब रोड के कारण एक बार फिर दुर्घटना हो गई ट्रक की टक्कर से बाइक सवार रिटायर्ड दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया
शनिवार को दिन में करीब 2:30 बजे नगर के ललौली चौराहे के समीप ट्रक की टक्कर से रिटायर्ड दरोगा चंद्र किशोर शर्मा उम्र 65 वर्ष निवासी मोहल्ला पुरानी बिंदकी कस्बा बिंदकी गंभीर घायल हो गए दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा मौके पर भारी भीड़ लग गई गंभीर घायल सेवानिवृत्त दरोगा को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चिकित्सक में हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया। खराब रोड के कारण दुर्घटना हो जाने से लोगों में नाराजगी का माहौल रहा लोगों ने कहा कि शासन प्रशासन पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है कई बार मांग करने के बावजूद भी सड़क नहीं बनवाई जा रही है जिम्मेदार प्रतिनिधि और अधिकारी पूरी तरह से उदासीन है लोगों ने कहा कि नगर के अंदर गांधी चौराहे से लेकर फरीदपुर मोड़ तक कम से कम सैकड़ों गड्ढे हैं जानलेवा गड्ढों में अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं लेकिन जिन प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी है कि गड्ढों को हराएं ठीक कराएं रोड ठीक कराएं लेकिन पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है इसको लेकर लोगों में भीषण गहरी नाराजगी का माहौल है जरा सा बारिश होने पर इन गड्ढों में पानी भर जाता है और अक्सर लोग गिरकर घायल हो जाते हैं इसी का नतीजा रहा कि गड्ढों के कारण ट्रक की टक्कर लगने से रिटायर्ड दरोगा गंभीर घायल हो गए।