हिंदुस्तान का सिपाही क्या चाहता है पाकिस्तान

 हिंदुस्तान का सिपाही क्या चाहता है पाकिस्तान


 तू सुनले तुझे मिट्टी मे मिलाना चाहता है 

भारत का हर एक वासी क्या चाहता है 

पाकिस्तान तुझे नक्से से मिटाना चाहता है

तेरी अवकात क्या है तुझे बताना चाहता है

 हिंन्दुस्तान का सिपाही‌‌

  यूपी से भी छोटा है तू तुझे ये खाख मे मिलाना चाहता है

 हिन्दुस्तान का हर बच्चा क्या चाहता है

 तेरे देश के हर आतंकवादी को मार देना चाहता है 

हिन्दुस्तान का सिपाही

तेरे घर मे घुसकर तुझे मारना चाहता है 

तेरे जमी को समसान बना देना चाहता है 

तेरे आइटम बम्ब से तुझे ही उडा देना चाहता है 

भारतीय नेता और अभिनेता भी यही चाहता है

 हिन्दुस्तान का सिपाही पाकिस्तान तू सुन ले 

तुझे मिट्टी मे मिलाना चाहता हूं


नाम- विनय कुमार

जन्म- 5/01/2008

पिता का नाम - वीरेंद्र सिंह

माता का नाम- रीता देवी

जन्म स्थान- किशुनदासपुर, फतेहपुर ( उ०प्र०)



टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र