मेला मैदान के चहुओर फैले अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी
व्यवधान पैदा करने वालों की दुकानें नहीं लगी
मेला ग्राउंड में आज पालिका प्रशासन सक्रिय रहा संपूर्ण मेला मैदान की कराई सफाई
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर।श्रीरामलीला मेला महोत्सव मैदान की तैयारियो को अंतिम रूप देने के साथ मेले का आरम्भ हो चुका है। मेला में विघ्न उतपन्न करने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नगर पालिका ने चाबुक चलाया। जेसीबी मशीन के साथ अतिक्रमण हटाया गया और दुकानदारो को सख्त हिदायत दी।बिंदकी नगर की ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव का शुभारंभ हो चुका। सफल आयोजन व कोविड संक्रमण तथा ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र से आने वालों दर्शकों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इसके लिए पालिका टीम जेसीबी के साथ नेहरू रोड पहुची और अविढ़ तरीके से दुकाने सजाए दुकानदारो को सख्त हिदायत देते हुए अतिक्रमण ढहा दिया। नगर पालिका परिषद ईओ निरुपमा प्रताप के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान युद्धस्तर पर चलाया गया। इस दौरान दुकानदारो में हड़कम्प मचा रहा। सड़को में दुकान सजाए दुकानदार ईओ के सामने नतमस्तक होकर रोजी रोटी की बात करने लगे। जिस पर उन्होंने कहा कि सड़क किनारे से दुकाने हटाकर अन्य सुरक्षित स्थान पर दुकाने लगाए। ताकि आने जाने वालों को परेशानी ना हो। साथ ही दुकान पर अधिक भीड़ जमा ना करने की नसीहत दी। इस मौके पर कार्यालय अधीक्षक मनोज शुक्ला, सफाई निरीक्षक धर्मेंद्र यादव, कमलेश, मुरारी साहू सहित तमाम लोग रहे।