सार्वजनिक नल से पानी ना भरने देने से परेशान महिला ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार
संवाददाता बाँदा:- जनपद के ग्राम बल्लान निवासनी संजना ने जेठ द्वारा हैंडपंप से पानी ना भरने देने का प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक बांदा को दिया।
पूरा मामला बांदा जिले के अतर्रा थाना अंतर्गत बल्लान ग्राम निवासनी संजना पत्नी कमलेश ने आज पुलिस अधीक्षक बांदा कार्यालय पहुंच कर अपने प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए बताया कि प्रार्थिया के पति के मौत हो जाने के कारण प्रार्थिया अपने चार बच्चो का भरण पोषण किसी तरह कर रही है।
प्रार्थिया के दोनो जेठो के परिवार साथ में ही रहते हैं।
जो अक्सर छोटी छोटी बातों को लेकर लड़ते रहते हैं।
कल दिनांक 04.10.21 को जेठ वा राजकुमार द्वारा सामूहिक हैंड पंप से पानी भरने से मना का दिया गया है। प्रार्थिया द्वारा काफी आरजू मिन्नत करने के बाद भी पानी नहीं भरने दिया गया।
आज संजना ने पुलिस अधीक्षक बांदा से कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।