संक्रामक बीमारियों की खतरे की आशंका को देख जल निकासी की हुई व्यवस्था
डीएम के निर्देशन में मलवाँ ब्लाक के स्वच्छता कर्मियों ने चोक पड़े नाले की सफाई
चौड़गरा फतेहपुर जनपद के मलवाँ विकासखंड के हरसिंहपुर ग्राम सभा के अंतर्गत चौडगरा कस्बे में संक्रामक बीमारियों की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए कस्बे में जलजमाव की शिकायत व्यापारियों द्वारा सोमवार को जिलाधिकारी अपूर्व दुबे से दूरभाष के जरिए शिकायत दर्ज कराई गई थी। जलजमाव डेंगू जैसी बीमारियों के पनपने के खतरे की आशंका को देखते हुए मंगलवार को जिलाधिकारी के निर्देशन में एडीओ पंचायत के नेतृत्व में पहुंचे स्वच्छता कर्मियों ने इंजन के माध्यम से पाइप डालकर जल निकासी कर चोक पड़े नाले की सफाई दिन भर करते रहे। जेसीबी मशीन ट्रैक्टर के जरिए नाले में जमी सिल्ट को हटाया गया। जल निकासी के मेन पॉइंट में पॉलीथिन का बड़ा ढेर फटने के कारण पानी की निकासी बंद पड़ी है जिसको हटाने का प्रयास किए जा रहे थे।
इस मौके पर एडीओ पंचायत राज कुमार सिंह, प्रधान प्रतिनिधि मोहित, स्वच्छता कर्मी रहे मौजूद।