प्रधान संघ अध्यक्ष ने जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
फतेहपुर।जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच कर प्रधान संघ अध्यक्ष नदीम उद्दीन उर्फ पप्पू ने तकरीबन 500 लोगों की उपस्थिति के सहित जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन।
बता दे हथगाम थाना क्षेत्र के सुरजीपुर ग्राम सभा के मौजूदा ग्राम प्रधान के ऊपर कथित दबंगों ने प्रशासन से मिलीभगत करके हत्या का मुकदमा लाद दिया। जिस फर्जी मुकदमे के विरोध में ग्रामीणों में भयंकर आक्रोश रहा सभी ग्रामीण अपने अपने साधन से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां पुलिस अधीक्षक से भेंट ना हो पाने पर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर एवं प्रधान संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
ज्ञापन मैं मुख्य रूप से इस मुकदमे पर निष्पक्ष जांच कर एवं मुकदमे को रद्द कर प्रधान के ऊपर बनाया जा रहा दबाव खत्म करने की मांग की गई।
प्रधान की पत्नी आशा देवी द्वारा बताया गया की चुनावी माहौल में विपक्षियों का साथ ना देने के कारण दबंग लोग अब चुनावी रंजिश निकाल रहे हैं।
मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष नदीम उद्दीन पप्पू, आशा देवी, ननकू सिंह, बाबादीन, मो.आरिफ,अयोध्या प्रसाद, पिंटू व सुरेन्द्र यादव सहित लगभग 500 लोग रहे।