बुंदेलखंड राज्य बनाओ का गूंजा नारा

 बुंदेलखंड राज्य बनाओ का गूंजा नारा



संवाददाता बाँदा : भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के बैनर तले तकरीबन आधा सैकड़ा लोगों ने बुंदेलखंड राज्य बनाओ, बुंदेलखंड का विकास कराओ का नारा लगाते हुए जिलाध्यक्ष गुलाब चंद कुशवाहा की अगुवाई में डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।


: आपको बता दें कि पूरा मामला कलेक्ट्रेट सभागार का है जहां पर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिलाध्यक्ष गुलाब चंद कुशवाहा की अगुवाई में तकरीबन आधा सैकड़ा लोगों ने बुंदेलखंड राज्य बनाओ का नारा लगाते हुए प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा है। लिखित ज्ञापन में बताया कि भारत सरकार हो या उत्तर प्रदेश सरकार विकास तो कराती है लेकिन भ्रष्टाचार के चलते बुंदेलखंड तक विकास नहीं पहुंच पाता है जिसके लिए अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ