प्रा.वि.पहरवापुर का छात्र प्रखर आश्रम पद्धति विद्यालय के लिए हुआ चयनित
बिंदकी फतेहपुर।प्राथमिक विद्यालय पहरवापुर के एक छात्र का चयन आश्रम पद्धति विद्यालय में चयन होने से विद्यालय की शिक्षिकाओं , शिक्षकों व अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
प्राथमिक विद्यालय पहरवापुर की प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीलम भदौरिया ने बताया कि उनके विद्यालय के छात्र प्रखर का चयन आश्रम पद्धति विद्यालय में प्रवेश हेतु चयन किया गया है। जबकि गत वर्ष सात बच्चों का चयन हुआ था। उन्होंने बताया कि इस वर्ष संयोग से एक ही छात्र प्रखर पुत्र रमाकांत द्विवेदी ने सामान्य कैटागिरी में आवेदन किया था जिसका मेरिट में चौथा स्थान है।छात्र के चयन से अन्य छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित हैं।