प्रा.वि.पहरवापुर का छात्र प्रखर आश्रम पद्धति विद्यालय के लिए हुआ चयनित

 प्रा.वि.पहरवापुर का छात्र प्रखर आश्रम पद्धति विद्यालय के लिए हुआ चयनित



बिंदकी फतेहपुर।प्राथमिक विद्यालय पहरवापुर के एक छात्र का चयन आश्रम पद्धति विद्यालय में चयन होने से विद्यालय की शिक्षिकाओं , शिक्षकों व अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

प्राथमिक विद्यालय पहरवापुर की प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीलम भदौरिया ने बताया कि उनके विद्यालय के छात्र प्रखर का चयन आश्रम पद्धति विद्यालय में प्रवेश हेतु चयन किया गया है। जबकि गत वर्ष सात बच्चों का चयन हुआ था। उन्होंने बताया कि इस वर्ष संयोग से एक ही छात्र प्रखर पुत्र रमाकांत द्विवेदी ने सामान्य कैटागिरी में आवेदन किया था जिसका मेरिट में चौथा स्थान है।छात्र के चयन से अन्य छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र