बड़े ही धूमधाम से मनाई गई व गांधी व शास्त्री जयंती
बापू के श्रद्धांजलि दिवस पर दिलाई गई पुलिस कर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ
फतेहपुर।थाना जहानाबाद के प्रभारी निरीक्षक राकेश पांडे ने अपने समस्त स्टाफ के साथ थाना परिसर में बड़े धूमधाम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाया इसके बाद अपने समस्त स्टाफ के साथ एक शपथ लिया की आतंकवाद और हिंसा का डटकर मुकाबला करेंगे थाना परिसर में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश पांडे ध्वजारोहण किया इसके बाद पुलिसकर्मी को सत्य अहिंसा तथा कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाते हुए अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहकर पूरी ईमानदारी के साथ क्षेत्र में काम करें और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया इस मौके पर उप निरीक्षक कस्बा इंचार्ज रितेश कुमार राय उप निरीक्षक संजय सरोज उप निरीक्षक सुशील कटियार उप निरीक्षक विद्याराम यादव उप निरीक्षक शिवनाथ सिंह यादव सहित हेड कांस्टेबल रामगोपाल तथा थाने के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।