चोरों का तांडव एक साथ तीन जगह पर चोरों ने दिया घटना को अंजाम नगदी व जेवरात सहित मोटरसाइकिल किया पार

 चोरों का तांडव एक साथ तीन जगह पर चोरों ने दिया घटना को अंजाम नगदी व जेवरात सहित मोटरसाइकिल किया पार



फतेहपुर।ललौली थाना क्षेत्र के कीर्तिखेड़ा गांव में चोरों ने मंगलवार की रात में दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। कीर्तिखेड़ा के राजेंद्र उर्फ राकेश सिंह चौहान घर में अकेले ही रहते हैं मंगलवार की रात में चोरों ने दस हजार नगद व  जेवरात पार कर दिए। वही राकेश सोनकर के घर में आठ हजार व जेवरात चोरी हुई है दोनों घरों में हुई लाखों की चोरी की सूचना पाते ही ललौली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके में पहुंचकर जांच पड़ताल किया।वहीं पुलिस के सुस्त अपन रवैया से चोरों के हौसले बुलंद हैं 

 दिनदहाड़े चोरों ने पार किया मोटरसाइकिल

ललौली थाना से 100 मीटर की दूरी में कोर्रामोड में आटा चक्की कारखाने के मालिक जवाहर प्रसाद साहू पुत्र मोहनलाल के कारखाने  के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल न0 up,71 y 2455 सुपर स्प्लेंडर  को अज्ञात चोरों ने शाम के वक्त बाइक उठा ले गए जवाहर ने अगल-बगल पास पड़ोस मैं दौड़ दौड़ कर हर जगह पता लगाया लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चला आखिर ललौली पुलिस की नाक के सामने से बाइक चोरी हो जाना किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के जैसा है । ललौली पुलिस की सुस्तपन से चोरों के अंदर से डर नाम की चीज मिट गई है ललौली थाने से 100 मीटर की दूरी पर बाइक का गायब होना ललौली पुलिस को चुनौती दे रहे हैं चोर। इन तीनों जगह चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है आखिर ललौली पुलिस किसी भी घटना को खुलासा करने में अभी तक नाकाम साबित हुई हैं चाहे फिर वह अज्ञात हत्या युक्त  शव हो या चोरी के मामले अभी तक किसी भी घटना का खुलासा ललौली पुलिस नहीं कर पाई। ललौली थाना अध्यक्ष योगेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि तीनों जगह की तहरीर लिखी जा चुकी है पुलिस कार्यवाही में जुटी हैं आश्वासन दिया कि बहुत जल्द तीनों घटनाओं का खुलासा करेंगे

टिप्पणियाँ